Have you also been getting those WhatsApp forwards, cautioning you about the dangers of wearing a face mask? Most likely yes. But does wearing a face mask for long really prove dangerous for your health? Such that it can turn fatal? Read ahead to put an end to all your questions.Just like we wear our shoes before leaving our house, wearing a mask has become equally important due to the coronavirus pandemic. Some people say wearing a face mask can reduce the intake of oxygen or can force one to inhale their own carbon dioxide. This can leave them to feel light-headed, smothered.
कोरोना वायरस के खतरों के चलते अब मास्क हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करना जरूरी हो गया है। लॉकडाउन खुल गया है और धीरे-धीरे जीवन सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन एक चीज बदल गई है, और वो है चेहरे पर हर समय मास्क लगाए रखने की आदत। थोड़े समय के लिए मास्क लगाने में तो हमें परेशानी नहीं महसूस होती है, मगर अगर मास्क को लंबे समय तक पहनना हो, तो कुछ मुश्किलें आती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब आप कोई मेहनत वाला काम करते हैं, जिसमें सांसें तेज हो जाती हैं। Whatsapp पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेस मास्क लगाने से स्वास्थ्य को खतरा है क्योंकि इससे ऑक्सीजन की सप्लाई पर असर पड़ता है और शरीर में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ती है। क्या है इस दावे की सच्चाई, आइए हम आपको बताते हैं।
#FaceMaskOxygenSupply #FaceMaskCarbonDioxide #FaceMaskBody